दरभंगा। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी, व्यापार प्रकोष्ठ,दरभंगा जिला संयोजक अंकुर गुप्ता की ओर से दरभंगा जिला के सभी समस्त क्षेत्र अंतर्गत सभी पदाधिकारी को यह दिशा निर्देश दिया गया था। कि दरभंगा जिला को दीपावली के रूप में मनाया जाने के लिए सभी ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। उसी के उपरांत भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किए जाने के उपलक्ष में व्यापार प्रकोष्ठ जिला मीडिया प्रभारी, डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के रहीपुरा ग्राम में कीर्तन भजन कर श्री राम के वनवास खत्म कर अयोध्या वापसी की खुशी में जश्न मनाया गया और साथ ही साथ 101 मास्क, गमछा पहना कर सभी राम भक्तों का स्वागत सम्मान किया गया, आयोजित कार्यक्रम में डॉ श्याम सुंदर सिंह, शिव नारायण सिंह भागीरथ सिंह, राज किशोर सिंह, घुनेश्वर सहनी, हरे कृष्ण सिंह, एवं विश्वम्भर सिंह आदि समस्त ग्रामवासी एवं रामभक्त आदि उपस्थित थे।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा