जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री (जैकलाई) के अपहृत जवान शाकिर मंजूर के कपड़े शोपियां में एक बाग में पाए गए हैं। इस मामले की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने अपने इलाके में तलाशी अभियान को ज़ोरो-शोरों से शुरू कर दिया है। बता दें कि बड़े पैमाने पर शुरू किए गए इस तलाशी अभियान में इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बकरीद पर घर आए सेना के इस जवान को आतंकियों ने 1 अगस्त, 2020 को देर शाम अपहरण कर लिया था। जवान 162 टीए में दक्षिणी कश्मीर के बालापुर में 12 सेक्टर हेडक्वार्टर में तैनात था। 1 अगस्त, 2020 देर शाम आतंकी जिले के रामभामा इलाके में उसके घर पहुंच गए थे और फिर जबरन घर में घुसकर उसका अपहरण कर लिया था।
जवान को अपने साथ ले जाते समय आतंकियों ने बाहर खड़ी उसकी कार (नंबर जेके22बी 3968) को आग के हवाले कर दिया था। 7 अगस्त, 2020 की सुबह शोपियां में एक बाग में जवान की एक टी-शर्ट और अन्य सामान बरामद हुए। और इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर स्निफर डॉग्स की मदद से तलाशी अभियान शुरु हो गया है।
प्रिया की रिपोर्ट