बाढ़ जनित रोग एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर की गयी बैठक. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ऑनलाइन बैठक में बाढ़ जनित रोगों एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों के आलोक में जिलाधिकारी, दरभंगा डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा समाहरणालय अवस्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में ऑनलाइन बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक एवं सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बाढ़ जनित रोगों की रोकथाम एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं वहाँ चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई एवं राहत शिविरों में जांच का दायरा बढ़ाने,हैलोजन टेबलेट का वितरण करने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित रूप से कराने तथा स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करते रहने का निर्देश दिया। इसके साथ ही विटामिन-सी, मल्टी-विटामिन तथा विटामिन- बी.सी का पर्याप्त मात्रा में जिला भंडार से प्राप्त कर वितरण करने का निर्देश दिया गया।
करोना संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल हेतु भी कई निर्देश दिए गए। जिसमें प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रतिदिन 75 टेस्ट करने, कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत संकटग्रस्त व्यक्तियों की प्रतिदिन निगरानी करने, आशा एवं अन्य माध्यमों से उनसे संपर्क बनाए रखने एवं एंबुलेंस का संचालन को सही करना है।
होम आइसोलेशन में रहे व्यक्तियों के लिए जारी की गयी एडवाइजरी के अनुसार उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराकर सही समय पर दवा की प्रक्रिया बताना एवं जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार उनकी निगरानी करते रहने का निर्देश भी दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोगों को घर बैठे चिकित्सा सेवा मुहैया कराने हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा टेलीमेडिसिन की व्यवस्था की गई है, जिसमें 02 चिकित्सक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लोगों की समस्या से अवगत होंगे तथा उनके आवश्यक चिकित्सीय सलाह उपलब्ध कराएंगे। स्मार्टफोन वाले व्यक्तियों के लिए टोल फ्री नंबर – 8092216211 तथा साधारण सेलफोन वाले व्यक्तियों के लिए 8010111219 नंबर जारी की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी ए.एन.एम एवं अन्य पारा मेडिकल कर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर संचालन का प्रशिक्षण दिलाया जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वह भी दक्षता पूर्वक कार्य कर सकें ।
बैठक में सहायक समाहर्ता प्रियंका रानी, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, जिला सामान्य शाखा प्रभारी टोनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता गौरव शंकर एवं ललित राही तथा सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डी.पी.एम/डी.एच.एम उपस्थित थे।
कुमार विनोद, संवाददाता, दरभंगा