एक तरफ जहा पुरे विश्व में कोरोन महामारी का प्रकोप फैला हुआ है। इस महामारी ने भारत में भी अपना पैर पसार लिया है। ऐसे समय में डेंगू जैसे वायरल बुखार एक तरह का वायरस भी फैल रहा है। डेंगू अधिकतर बरसात के मौसम में फैलता है। पंजाब सरकार द्वारा मिशन फ़तेह चलाया जा रहा है. लुधियाना में कई इलाके ऐसे है जहा पर मुहल्ला सीवरेज बंद और कचरा की समस्या से परेशान है. लुधियाना ढंडारी खुर्द वार्ड नंबर 28 अंतर्गत दुर्गा कॉलोनी, प्रेम नगर ,हांथी कॉलोनी , बलाला कॉलोनी इलाके में हर साल गन्दगी वजह से कई लोग गंभीर बीमारियों के शिकार बनते है और अपनी जान गवा देते हैं गन्दगी की वजह से बरसात के समय डेंगू बीमारी ज्यादा फैलता है और यह खतरनाक है। इलाका वासियो द्वारा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। लोगो का मानना है निगम के तरफ से इन इलाको के साथ भेद भाव किया जा रहा है। बता दे ये इलाका घनी आबादी वाला है यहाँ ज्यादातर प्रवासी मजदुर रहते है। यहाँ ज्यादातर छोटे बच्चे बुजुर्ग और कई कैंसर से पीड़ित मरीज भी रहते हैं। जिनके लिए यह कचरा जानलेवा साबित हो सकता है। सरकार की तरफ से इसकी सफाई के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा इसके बाद इलाके के लोगों द्वारा सफाई करवाने को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसमे मौजुद रहे कमलेश पांडेय, प्रहलाद ठाकुर, चंद्र देव पांडेय, दीना यादव, रवि गुप्ता, किसन कुमार, राजा सिंह, प्रिंस सिंह, शिबू पांडेय, हरन्देर सिंह, हरिंदर पांडेय, अशीष कुमार, अमित कुमार, गुलशन कुमार, साहील पांडेय, अनिकेत कुमार एव कई इलाका वासी मौजूद रहे।
निखिल की रिपोर्ट.