दरभंगा । लहेरियासराय थाना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के साथ दोनो समुदाय के लोगो के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में सदर एसडीओ, राकेश कुमार गुप्ता,सदर एसडीपीओ ,अनोज कुमार,की मौजूदगी में लहेरियासराय थाना पर रखी गई थी। जिसमे दोनो पक्षो ने आपसी सहमति से फैसला हुआ। लोगो ने भाईचारा बनाए रखने का वादा किया। और किसी भी तरह के लोगो के बहकावे में नही आते हुए मिलजुल कर रहेंगे। जिला शान्ति समिति सदस्य रुस्तम कुरैशी ने बताया के कल की घटना दुःखद हुई है यह घटना दो भाइयों के बीच की थी। जिसे हिन्दू मुस्लिम का रूप दिया गया था। आज वर्तमान में यह दरभंगा ही नही पूरे देश मे चल रहा है कुछ लोग दो लोगो के झगड़े वो भी छोटी छोटी बात पर हो जाती है और लोग उसे कुछ और ही रंग दे देते हैं। जो यह नही होना चाहिए आपस मे सब मिलजुलकर रहे अफवाह फैलाई गई थी। आज समाज के लोग के द्वारा एक जगह बैठकर मामले को हल कर लिया गया है। राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है के सब लोग मिलजुलकर रहेंगे आगे ऐसी किसी भी तरह की घटना नही होगी। लेकिन घटना तो घटना होती हैं आपस मे मेलजोल से रहना है दोनो पक्षो के बिच कुछ लोगो की गिरफ्तारी हुई जिसे समाज की ओर से छोड़ने का प्रयास किया गया प्रशासन से लेकिन कानूनी प्रक्रिया के कारण वे सभी प्रक्रिया के बाद बेल के माध्यम से दोनो ओर के लोगो छोड़ा लिया जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष हरि नारायण सिंह (एचएन सिंह) , जिला शांति समिति के कई सदस्य सहित कई वार्ड पार्षद भी मौजूद थे। सर्फे आलम ( तमन्ना ), नवीन सिन्हा, पूर्व पार्षद व पार्षद पति नफीसुल हक( रिंकू ), पूर्व पार्षद व पार्षद पति सह जाप जिलाध्यक्ष डॉ अब्दुस्सलाम खा (मुन्ना खान) , रुस्तम कुरेशी, बजरंग दल जिलाध्यक्ष, राजीव प्रकाश मधुकर (छोटू), वार्ड पार्षद रियासत अली, ज्वाला चौधरी, पूर्व पार्षद व पार्षद पति फुजैल अहमद अंसारी, अब्दुल हादी , अंकुर गुप्ता, संगीत कुमार, विकास चौधरी, आदित्य नारायण ( मन्ना ), अविनाश राय, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा