पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कोरोना वायरस की चपेट से बच ना पाए। जी हां, वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रणब मुखर्जी ने खुद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्वीट में साफ लिखा है कि – इस बार अस्पताल की यात्रा एक अलग प्रक्रिया के लिए, मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं।
प्रणब मुखर्जी ने आगे अपने ट्वीट में लिखा है कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी अपना कोरोना टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं।
वहीं, दूसरी ओर प्रणब मुखर्जी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही उनके लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। जहां एक ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है तो दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। इन सबके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी ट्वीट किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रणब मुखर्जी की उम्र 84 साल है व ऐसे में बढ़ती उम्र के कारण भी उन्हें अस्पताल में जल्द-से-जल्द भर्ती करा दिया गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 के बीच देश के राष्ट्रपति रहे हैं और साल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय प्रणब मुखर्जी के बेहतर स्वास्थ्य और जल्द स्वास्थ्य होने की भगवान से प्रार्थना की.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट