सार्वजनिक स्थल को संक्रमण मुक्त बनाने का गोविंदगंज विधायक द्वारा बेहतर पहल ।गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी द्वारा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी सार्वजनिक मुख्य स्थल को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए 6 स्वचालित सेनेटाइजर यंत्र अपने वेतन की राशि से दिया है । सेनेटाइजर यंत्र की रूप रेखा (ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन) सुरक्षा द्वार के समान है जिसकी क्षमता लगभग 600 सौ व्यक्तियो को संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइज करने की है । 30 लीटर के टंकी युक्त यंत्र स्वचालित व विधुत से चार्ज होने वाला यंत्र है ।
अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर में इस यंत्र का उदघाटन करते हुए स्थानीय विधायक राजू तिवारी ने प्रसिद्ध मंदिर के पट को बंद किये जाने से इर्द गिर्द व्यवसाय कर जीवन यापन करने वाले आम लोग व बाहर से आये दर्शनार्थीयो की निराशा को यंत्र लगाने का महत्वपूर्ण कारण बताया वही आम जनता के जरूरतों का ध्यान रखते हुए अरेराज अनुमंडल मुख्यालय व अनुमंडलीय अस्पताल में भी एक एक यंत्र लगाया गया ।
विधानसभा के पहाडपुर प्रखंड मुख्यालय व पहाड़पुर स्थित अस्पताल के साथ संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय में भी ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन लगने से भीड़-भाड़ होने वाले कार्यालय में संक्रमण के बढ़ने के खतरे से निजात मिलने की संभावना पर आमलोगों में खुशी है । उदघाटन के दौरान स्थानीय विधायक राजू तिवारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी धिरेन्द्र मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्योति प्रकाश , सी ओ वकील सिंह , बी डि ओ मनोरंजन पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी , अजय यति ,शशि सिंह , रविन्द्र तिवारी आदि उपस्थित रहे ।
पवन उपाध्याय की रिपोर्ट.