दरभंगा /बेनीपुर: विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र के करहरी स्थित सदाशिव धाम आश्रम पर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित जीवेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में नाम संकीर्तन एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया गया .इस दौरान पंडित मिश्र ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही पर 1964 में हिंदू संस्कार को सुरक्षित रखने छुआछूत समाजिक भेदभाव को समाप्त करने तथा आत्मीयता का बोध कराने एवं गौ हत्या पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए आ गया. उसी समय से विश्व हिंदू परिषद अपने स्थापना की उदेश्य के पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है. सबसे ज्यादा गो रक्षा का काम किया है .जिसमें विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने 70 गो वंसो की रक्षा की है. वर्तमान भारत सरकार गो सेवा मंत्रालय की स्थापना कर दी है. जिससे गायों के लुप्त होते जा रहे प्रजाति की रक्षा हो रही है .विश्व हिंदू परिषद विश्व के हिंदू समाज की रक्षा के लिए शतत अग्रसर रहता है. उन्होंने कहा कि पूरे देश मे 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक विश्व हिंदू परिषद की स्थापना एवं अखंड भारत दिवस के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम चलाया जा रहा है.इसी के तहत यहां भी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हो रहा है. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के सदस्य भाजपा नगर अध्यक्ष पिंटू झा प्रमोद कुमार साहू शंभू कुमार मिश्र राम विनोद झा संतोष झा सहित दर्जनों सदस्यों ने आयोजन में भाग ले रहे है.
गणपत मिश्रा, संवाददाता दरभंगा