मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को लंग कैंसर होने की बात बीते मंगवार ही सामने आई है. अब मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उन्हें स्टेज 4 का लंग कैंसर पाया गया है. तीन दिन पहले ही संजय दत्त को सांस लेने में परेशानी होने के चलते मुंबई लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई तरह के कयासों के बाद संजय दत्त ने खुद ही कैंसर होने की जानकारी दी थी. उन्होंने ये वादा भी किया था कि वो जल्द ही लौटकर आएंगे. अपने इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो सकते हैं.संजय दत्त ने कैंसर के बारे में तो जानकारी दे दी थी लेकिन अब रिपोर्ट में कैंसर की सीरीयस स्टेज के बारे में दावा किया जा रहा है. इस रिपोर्ट में लीलावती के एक सोर्स के हवाले से कहा गया है कि संजय दत्त को स्टेज 4 का कैंसर है, जो कैंसर की बेहद सीरीयज स्टेज है. हालांकि खुद संजय दत्त ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है. ऐसे में न्यूज 18 की ओर से इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है. बताया ये भी जा रहा है कि जब वो अस्पताल में भर्ती हुए थे तो उनका ऑक्सीजन लेवल 90-92% तक ऊपर-नीचे हो रहा था.बता दें कि बीते दिनों संजय दत्त सांस की तकलीफ के चलते लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. सांस की दिक्कत के चलते परिवार को शक था की कही संजय दत्त कोरोना पीड़ित तो नहीं इसीलिए संजय दत्त को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती करते ही उनका करोना टेस्ट भी किया गया था. लेकिन उनकी करोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौटे संजय दत्त की कुछ मेडिक्ल रिपोर्ट आईं जिसके बाद संजय दत्त ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इसलिए वह कुछ दिन के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से छुट्टी ले रहे है.
अनुज की रिपोर्ट