जिला परिवहन पदाधिकारी के कर्मचारी कर रहा था अवैध वसूली, ट्रक एसोसिएशन ने कहा कि दोषी पर करे कार्रवाई. भोजपुर जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय यादव को लगातार शिकायत ट्रक ड्राइवर एवं ट्रक मालिकों द्वारा अवैध वसूली के संबंध में सूचना मिलती रही। इनका आरोप है कि भोजपुर परिवहन पदाधिकारी आरा अपनी अनुपस्थिति में अपने अधीनस्थ कर्मचारी श्रवण कुमार द्वारा लगातार ट्रकों से अवैध वसूली करते आ रहे हैं। इसकी सूचना ट्रक ड्राइवर एवं मालिकों द्वारा दिया गया कि नारायणपुर थाना अंतर्गत अवैध वसूली किया जा रहा है। सूचना मिलने के उपरांत जिला अध्यक्ष एवं ट्रक मालिकों के साथ लेकर अवैध वसूली स्थल की ओर प्रस्थान किए कुछ दूरी के उपरांत नारायणपुर थाना निकट जिला परिवहन पदाधिकारी के अधीनस्थ कर्मचारी श्रवण कुमार द्वारा निजी वाहन बेलरों द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे। जो ट्रक पैसा नहीं दिया उस ट्रकों को नारायणपुर थाना में लगा दिया गया एवं ट्रक ड्राइवर के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज एवं जबरदस्ती उनका मोबाइल भी छीन लिया गया ताकि इसकी सूचना किसी और को ना दे सके, जिस ट्रकों से अवैध वसूली का पैसा प्राप्त हुआ उसे छोड़ा जा रहा था। इस अवैध वसूली का विरोध आरा अध्यक्ष अजय यादव द्वारा किया गया एवं डीटीओ साहब की उपस्थिति के विषय में पूछा गया तो बताया गया कि वह आगे गए हैं। इस आश्वासन के बाद बार-बार जब डीटीओ के बारे में पूछा गया तो उसका समुचित जवाब नहीं दिया है। अजय यादव ने जब डीटीओ साहब का लोकेशन देखा तो डीटीओ साहब पटना अपने निवास निजी आवास पर थे। इस संबंध में ट्रक एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई कि अपने स्तर से जांच कर दोषी डीटीओ एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी श्रवण कुमार के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार का अवैध वसूली करने की साहस कोई और न कर सके।
रामशंकर की रिपोर्ट.