पटनाः बिहार में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हलांकि जबसे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कमान संभाली है उस वक्त से मरीजों के जांच का रेसियो बढ़ गया है और अब 1 लाख प्रतिदिन हो गई है। ऐसे में मरीजों की संख्या में इजाफा तो लाजिमी है। राज्य में बहुत 3500 से ज्यादा नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना जांच में राज्य में कुल 3911 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35378 पर पहुंच गई है। बीते गुरुवार को पहली बार यह आंकड़ा एक लाख चार हजार 452 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में हुई इतनी सैंपल टेस्टिंग में 3906 लोग संक्रमित मिले थे। जिन जिलों में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 484, सीतामढ़ी में 199, बेगूसराय में 146, पूर्वी चंपारण में 175, कटिहार में 257, पूर्णिया में 133, सारण में 106 जबकि सीतामढ़ी में 199 मामले शामिल हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 98 हजार के पार चली गई है। हालांकि, इनमें से कुल 62, 507 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 35378 है। राज्य में रिकवरी रेट 66.17 फीसदी पर आ गया है, पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 2439 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं।
रामा शंकर की रिपोर्ट.