सुरेश रैना ने भी क्रिकेट को बाय बाय कर दिया और कहा की महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलना गर्व का विषय रहा है. धोनी का हेलीकाप्टर अंदाज हमेशा याद रहेगा. महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से ही अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं. खेल के मैदान से लेकर अपनी निजी जिंदगी में, वह हमेशा ही हर चीज बाकियों से हटकर करते दिखते हैं. धोनी ने रविवार शाम अचानक रिटायरमेंट के साथ सबको हैरान कर दिया. धोनी का रिटायरमेंट का ऐलान करने का अंदाज भी अलग ही था. हमेशा सोशल मीडिया पर लो प्रोफाइल रखने वाले धोनी ने वहीं रिटायरमेंट का ऐलान भी किया है. धोनी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने करियर के की अहम पल दिखाए. इस वीडियो के बैकग्राउंड में पल दो पल का शायर हूं, गाना बज रहा था. इस गाने का और धोनी का अलग कनेक्शन है.धोनी के दिल के करीब है मुकेश कुमार का यह गाना.महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास के ऐलान के लिए इस गाने को क्यों चुना इसकी वजह खुद धोनी कई बार अपने इंटरव्यू में बता चुके हैं. मुकेश कुमार का गाया हुआ यह गाना धोनी के दिल के काफी करीब है. धोनी को किसी इवेंट में, किसी शो में या खास मौके पर जब भी गाने को कहा गया, उन्होंने हमेशा यही गाना चुना. धोनी जब पहली बार बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल फौज में गए थे, तब उन्होंने इसका कारण बताया था. सेना के जवानों से बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मैं आज हूं कल नहीं रहूंगा, मुझसे पहले कई लोग आए और मेरे बाद भी कई लोग आएंगे. मैंने जितना खेला उससे अच्छा खेलने वाले आएंगे और आप लोगों से ज्यादा अच्छा देखने वाले आएंगे. यही मेरी सोच है.’ धोनी ने यह गाना वहां गाया भी था. वैसे आपको बता दें कि धोनी कई मौके पर कह चुके हैं कि उनके पसंदीदा गायक किशोर कुमार हैं.महेंद्र सिंह धोनी यूएई में होने वाले आईपीएल से पहले ट्रैनिंग कैंप के लिए शनिवार को ही चेन्नई पहुंचे थे. जहां फैंस यह उम्मीद कर रहे थे धोनी आईपीएल के साथ ही भारतीय टीम में भी वापसी की तैयारी में हैं धोनी के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया. वैसे यह धोनी का अंदाज है कि वह हमेशा अचानक फैसले लेते हैं और लोगों को इसका अंदाजा भी नहीं होता.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.