श्याम रजक मंत्री बनने से पहले भी एक बार आरजेडी मे रहें है और फिर उन्होंने मुख्यमंत्री को धोखा देने का मन बनाया और जेडीयू ने उनके मन को भाप कर पार्टी और सरकार का दरवाजा बंद कर दिया. बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पार्टी से निकाल दिया. सोमवार को श्याम रजक इस्तीफा देने वाले थे, हालांकि उससे पहले ही जेडीयू ने उन पर एक्शन ले लिया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये कार्रवाई की है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम रजक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए दल से निष्कासित कर दिया है.
विकास कुमार सिंह की रिपोर्ट.