बिहार में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और बिहार सरकार कोरानावायरस का संक्रमण की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है, यही कारण है कि सरकार ने राज्य में संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को ही आगे बढ़ा देने का फैसला कर लिया है।
बता दें कि सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है और कहा गया है कि राज्य में मौजूदा स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को आगे 6 सितंबर तक के लिए बढ़ाया जा रहा है।
वहीं, अनलॉक-3 की समय सीमा 16 अगस्त, 2020 की रात 12 बजे ही समाप्त हो गई थी जिसके बाद बाद राज्य सरकार को इसपर आगे फैसला करना पड़ा। हालांकि राज्य सरकार ने पिछले महीने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 8 जुलाई, 2020 से पटना में लॉकडाउन जारी कर दिया था पर फिर कोरानावायरस का संक्रमण धड़ल्ले से बढ़ता देख 16 जुलाई, 2020 से पूरे राज्य में आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया है और यह लॉकडाउन 6 सितंबर, 2020 तक लागू रहेगी।
संजय कुमार राय की रिपोर्ट.