बिहार प्रदेश कांगरेस कमिटी के पर्यवेक्षक विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री रामदेव राय जी से ज़िला अतिथि गृह में मुलाक़ात कर रिसर्च विभाग एवं मैनिफ़ेस्टो कमेटी के चेयरमैन आनन्द माधव ने एक शिष्टाचार मुलाक़ात कर भागलपुर के राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भागलपुर ज़िला कांग्रेस का गढ़ रहा है। यहाँ हम छ के छ विधान सभा जीतते थे। आज भी इस जिले से दो दो विधायक हैं।अब समय आ गया है अगर हमलोग मज़बूती से लड़ें और सही व्यक्ति को लड़ायें तो इतिहास दुहराया जा सकता है। बस जरुरत है समय को पहचानते हुए अपनी पहचान बनानें की।
श्री माधव ने कहा कि आगामी विधान चुनाव हमारे लिये एक बड़ी चुनौती है और इस चुनौती को हमें स्वीकार करना होगा।
शैलेश तिवारी की रिपोर्ट.