हास्य कलाकारी के जगत में एक अलग पहचान बनाने वाले दुनिया भर में हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन करने वाले कॉमेडियन प्रिंस गर्ग अपना एक नया शो प्रिंस का पिटारा लेकर आ रहे हैं. प्रिंस गर्ग ने बताया उनकी पूरी टीम ने इस शो के लिए बहुत मेहनत किया है. हिमाचल प्रदेश के बारे मे बताते हुय प्रिंस गर्ग ने बताया यहा के हर गावँ कस्बे मे बहुत टैलेंट है. पीजी 9 प्रोडक्शन द्वारा प्रसारित हिमाचल का पहला कॉमेडी शो प्रिंस का पिटारा 19 अगस्त को यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होने जा रहा है वहीं मंगलवार को इस शो को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना आशीर्वाद देते हुए शो का उद्घाटन कर दिया है इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रिंस का पिटारा टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा यह शो पूरे हिमाचल में ही नहीं पूरे दुनिया में अपना नाम कमाए एवम् हिमाचल का नाम रोशन करें। प्रिंस गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया प्रिंस का पिटारा शो 19 अगस्त को शाम 5:30 बजे पीजी 9 प्रोडक्शन युटुब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा वहीं जनता प्रिंस का पिटारा पीजी 9 प्रोडक्शन पर इस शो को अपने परिवार सहित देखें इस कार्यक्रम में हिमाचल के देहरा से विधायक होशियार सिंह एवं प्रिंस का पिटारा की पूरी टीम मौजूद रही।
निखिल की रिपोर्ट.