कोरोना से जंग में एक और कदम, इस हफ्ते तीसरे स्टेज में पहुंचेगी ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन.देश में कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी. इस दौरान कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी बयान दिया गया. बताया गया कि देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है, जिसमें से एक वैक्सीन आज या कल में ट्रायल के तीसरे स्टेज में पहुंच जाएगी. हालांकि, वैक्सीन कब तक बनकर तैयारी होगी इस पर जानकारी नहीं दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया, ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन इस हफ्ते ट्रायल के तीसरे स्टेज में पहुंचेगी.कोरोना वैक्सीन को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा, “देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है. ये अलग-अलग स्टेज पर हैं. इसमें से एक वैक्सीन आज या कल में ट्रायल के तीसरे स्टेज में पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा, हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. वैक्सीन की सप्लाई चैन भी शुरू होगी.”डॉ वीके पॉल ने कहा, “पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को भरोसा दिलाया था. उन्होंने कहा था कि भारत में 3 टीके विकसित किए जा रहे हैं और विभिन्न चरणों में हैं. डॉ वीके पॉल ने कहा, उनमें से एक आज या कल स्टेज 3 में प्रवेश करेगी. अन्य 2 वैक्सीन स्टेज और 1 और 2 में हैं.
पुष्कर पराग की रिपोर्ट.