तेज-तर्रार आइपीएस अधिकारी हैं जिले की नई एसपी धूरत सायली.सारण की नवनियुक्त पुलिस कप्तान धूरत सायली तेज- तर्रार आइपीएस अधिकारी रही हैं। चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने उन्हें सम्मानित किया था। इसके पूर्व वे अररिया जिले की एसपी थीं। सारण की नवनियुक्त पुलिस कप्तान धूरत सायली तेज- तर्रार आइपीएस अधिकारी रही हैं। चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने उन्हें सम्मानित किया था। इसके पूर्व वे अररिया जिले की एसपी थीं।उनकी बहादुरी के कई किस्से चर्चित रहे हैं। पटना की सिटी एसपी रहते एक इलाके में मचे भगदड़ के दौरान पथराव कर रहें हुड़दंगियों को अकेले साइकिल पर सवार होकर खदेड़ना शुरू कर दिया था। वे मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। अररिया में एसपी रहते हुए उन्होंने बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किया है। लेकिन सारण जिले में उन्हें नई तरह की चुनौतियों से निपटते हुए पुलिस एवं जनता के बीच दोस्ताना संबंध बनाना होगा।इधर हरकिशोर राय ने जिले में अपनी कार्यशैली की जो छाप छोड़ी है, उसने उन्हें लोगों के बीच काफी लोकप्रिय कर दिया है। कई संगीन मामले निपटाने के जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में वे सफल रहे।
नित्यानंद की रिपोर्ट.