गया। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के संदेहास्पद मौत के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने के बाद उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। क्योंकि, जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर मुंबई पुलिस मामले को दबाने में जुटी थी। उससे सुशांत सिंह राजपूत के संदेहास्पद मौत के मामले की निष्पक्ष जांच कहीं से भी सम्भव नहीं दिख रहा था। उक्त बातें गया महानगर जदयू के जिला उपाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कही। उच्चतम न्यायालय के फैसले पर उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि मुंबई पुलिस के द्वारा जिस प्रकार से इस हाई प्रोफाइल मामले में दोषियों को बचाने की कोशिशें की जा रही थी। वह पुलिसिया कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच का आदेश दिए जाने पर श्री सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्र सरकार सहित अन्य को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सार्थक प्रयास की बदौलत ही यह कामयाबी हासिल हो सकी है।