लुधियाना भारत नगर चौक स्थित ESI अस्पताल जहा आज इलाज के लिए पहुंचे मरीज को भर्ती नहीं किया गया. और उसके साथ बदसलूकी अस्पताल में मौजूद गार्ड के द्वारा किया गया. लुधियाना के कोहड़ा स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदुर जिसका नाम अनिल पांडेय है, की अचानक तबीयत खराब होने की वजह से फैक्ट्री के अधिकारी राज सिंह लेकर ESI अस्पताल पहुंचे. वहा मौजूद गार्ड ने मरीज को हॉस्पिटल के अंदर नहीं जाने दिया और (उत्तर प्रदेश – बिहार) का रहनेवाला एव और भी गलत शब्दो का प्रयोग करके बोलने लगा एव मरीज के साथ गए फैक्ट्री अधिकारी से बदसलूकी करते हुए गार्ड ने उनका मोबाइल फ़ोन छीन लिया. जब इस घटना की जानकारी मजदुर नेता और अखिल भारतीय मजदुर कौंसिल के प्रधान एव उप प्रधान को मिली तो वे मोके पर पहुंचे. और बीमार मजदुर का हल जाना। अखिल भारतीय मजदुर कौंसिल के प्रधान चितरंजन कुमार ने बताया अस्पताल में ऐसे गार्ड के रूप में कार्य कर रहे गुंडों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करवाने की मांग की जा रही है. कामरेड चितरंजन कुमार ने बताया इस घटना की जानकारी हॉस्पिटल अधिकारी को दी जा रही है. और पत्र के माध्यम से इस घटना की शिकायत दिल्ली तक भेजी जाएगी. इसके अलावा लुधियाना प्रशासन से ऐसे गार्ड जो गुंडागर्दी करते है पर जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई। इस घटना में मोके पर अखिल भारतीय मजदुर कौंसिल के उप प्रधान मोहम्मद सहजाद, सामजसेवी वरिंदर कस्यप, फैक्ट्री मैनेजर राज सिंह राजपूत मौजूद रहे।