मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए राज़ खुल रहे हैं. हर कोई ये जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर 14 जून को सुशांत के फ्लैट में क्या हुआ था. सीबीआई जांच के बीच घटना वाले दिन सुशांत सिंह राजपूत के कमरे के दरवाजे का लॉक खोलने वाले चाबीवाले ने इस पूरे मामले में कई बड़े राज खोले हैं. मोहम्मद रफी शेख नाम के चाबीवाले ने सुशांत के कमरे का ताला खोला था. रफी शेख ने बताया कि 14 जून को सिद्धार्थ पिठानी के फोन करने पर वह सुशांत के फ्लैट पर पहुंचा था. हालांकि उसने बताया कि उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि फ्लैट सुशांत सिंह राजपूत का है. रफी ने बताया कि जब वह सुशांत के कमरे के पास पहुंचा तो उसने देखा कि दरवाजे पर कम्प्यूटराइज की वाला लॉक लगा है.रफी शेख ने बताया कि उस वक्त वहां पर चार लोग मौजूद थे. उसने बताया कि ताला तोड़ने के बाद उसे तुरंत वहां से जाने के लिए कह दिया गया था. तब तक उसे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. रफी ने बताया कि जैसे ही लॉक टूटा और मैंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वहां मौजूद लोगों ने मुझे कुछ देखने ही नहीं दिया. दरवाजा खुलते ही वहां मौजूद लोग मुझे बाहर ले आए और वहां से जाने को कह दिया.रफी शेख ने बताया कि उस दिन चारों में से कोई भी घबराया हुआ नहीं लग रहा था. हर कोई बस ये चाहता था कि मैं दरवाजा खोल दूं. रफी ने बताया कि उन्होंने कहा था कि पैसे की कोई टेंशन नहीं है बस दरवाजा खुलना चाहिए. चाहे उसे तोड़ना ही क्यों न पड़े.
उमर फारूक की रिपोर्ट.