किस उम्र के बच्चों के लिए मास्क है जरूरी, WHO ने जारी की नई गाइडलाइन.कोरोना महामारी के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए हर किसी को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में अक्सर ये सवाल उठाए जाते रहे हैं कि बड़ों के लिए मास्क जरूरी है लेकिन बच्चे क्या करें? विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब बच्चों के मास्क पहनने को लेकर गाइडलाइन जारी की है. WHO की नई गाइडलाइन के मुताबिक 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी वयस्कों की तरह ही मास्क पहनना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा है कि मास्क पहनने को लेकर दुनियाभर में जो गाइडलाइन्स जारी की गई हैं, वह 12 साल से बड़े बच्चों पर भी लागू होती हैं.विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया है कि 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी कोरोना का उतना ही खतरा है जितना बड़ों को है. बच्चों को ऐसी जगहों पर मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किया जा रहा हो या फिर ऐसी जगह जहां पर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा हो.विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से बच्चों में कोरोना के खतरे के बारे में तो जानकारी दी गई है लेकिन ये कितना घातक हो सकता है इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 12 साल से अधिक उम्र के बच्चे बड़ों की तरह ही कोरोना वायरस का संक्रमण फैला सकते हैं. हालांकि डब्ल्यूएचओ ने साफ किया है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क पहनाना अनिवार्य नहीं है.
पुष्कर की रिपोर्ट.