गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के आदर्श पंचायत पिपरा के गुरहा गांव में पुल निर्माण में काफी अनियमितता हो रही है। तथा सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। आज ग्रामीण विकास सेवा श्रम संगठन के सदस्यों और विधायक प्रत्याशी युवराज पांडेय के अलावे भावी मुखिया प्रत्याशी ऐश्वर्य मिश्रा उर्फ बाबू ने पुल के निर्माण कार्य को रोक कर अरेराज प्रशासन से ठेकेदार के ऊपर FIR दर्ज करने की मांग की पुल के कार्य को रोकने के लिए बहुत सारे ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और सभी लोगों ने मिलकर पुल के निर्माण कार्य को रोका और ठेकेदार से बात कर सही कार्य करने को बोला। पुल निर्माण के ठेकेदार ढाका घोड़ासहन का निवासी है जो जनता को गुमराह करके पुल का कार्य जल्दी समाप्त करना चाहता है। बताया जाता है कि पुल निर्माण के कार्य में ठेकेदार के अलावे पंचायत के ही कुछ लोगों का भी मिलीभगत है। जिसके कारण ठेकेदार अपने मनमाने ढंग से कार्य करा रहा है पुल निर्माण कार्य में घटिया किस्म का बी ग्रेड सीमेंट तथा तीन नंबर तथा चार नंबर का ईंट लगाकर कार्य करा रहा है। जिसे सभी ग्रामीण जनता इस कार्य से नाखुश होकर इस पुल के कार्य को रोक दिया है। जिस घटिया ईंट से पुल का निर्माण हो रहा है। उस ईंट पर पैर रखते ही यह ईंट तीन चार टुकड़े में टूट जाता है। ऐसा ही एक घटिया पुल का निर्माण आदर्श पंचायत पिपरा और भेलानारी गांव के बीच इसी ठेकेदार द्वारा बनाया जा चुका है। जिसका जांच कराने के मांग ग्रामीण जनता के लोगों द्वारा की जा रही है।
इस पुल के घटियापन कार्य को देखने से पता चलता है कि यह पुल मात्र एक या दो बर्षों मे टूट कर बिखर जायगा और आम जनता के यातायात का साधन समाप्त हो जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सभी पिपारा पंचायत के ग्रामवासी यह मांग कर रहे हैं कि इस पुल के निर्माण कार्य को उच्च स्तरीय जांच कराने की कृपा करे.
रंजय कुमार, संवाददाता