टी ई टी शिक्षख संध का एक प्रतिनिधिमंडल आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी रिसर्च एवं मैनिफेसटो कमिटी के चेयरमैन श्री आनन्द माधव से मिलकर एक प्रतिवेदन सौंप यह माँग किया कि कांगरेस पार्टी शिक्षकों के संवैधानिक माँगो को अपने घोषणा पत्र मे शामिल करे। बिहार कांगरेस मैनिफ़ेस्टो कमिटी के चेयरमैन आनन्द माधव ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही शिक्षकों के माँगो के लिये समय समय पर हर मंच से आवाज़ उठाती रही है चाहे वह सदन हो या मीडिया या फिर सड़क। स्वयं बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा जी ने नियोजित शिक्षकों की मांग को विधान परिषद में उठाते हुए यह कहा था कि समान कार्य के लिये समान वेतन तो होना ही चाहिये। फिर शिक्षक रक्तों इस द्श के भविष्य निर्माता हैं। शिक्षक शिक्षक में भेद करना क़तई उचित नहीं है।श्री माधव ने कहा कि हम आपका माँगो का समर्थन करते है और इसे अपने शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा कर आगामी विधान सभा चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल करेंगे।शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे प्रदेश संयोजक, अमित विक्रम, परमंडलिय संयोजक राकेश कुमार, तथा कार्यकारणी सदस्य आशुतोष कुमार यादव, कुणाल, देवाशीष कुमार, पीयूष कुमार ठाकुर एवं अभिषेक चौधरी। शिक्षक संघ के सदस्य काफ़ी ग़ुस्से में थे तथा वर्तमान सरकार के प्रति उनमें काफ़ी रोष था।आनन्द माधव जी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मृत्युंजय सिंह गंगा, डा. प्रवीण झा, अनिल कुमार वर्मा एवं संदीप श्रीवास्तव भी थे।
शैलेश तिवारी की रिपोर्ट.