सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करते हुए छोटी मूर्तियों के साथ घरों मे की जा रही है पूजा। गणेश पूजन उत्सव हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाती है मुंबई के बाद अब पिछले कई सालों से दरभंगा में भी मनाई जाती है दरभंगा में भी लॉक डाउन के नियम का पालन करते हुए कोरोनावायरस के बीच सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग करते हुए लोग अपने अपने घरों एवं दरवाजों से मना रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे एवं परिवार के सदस्यों के साथ मिलजुलकर इस बार मना रहे हैं। स्थानीय रहमगंज निवासी राजीव प्रकाश ( मधुकर ) ने बताया किसी सामुदायिक आयोजन को ना कर घर पर छोटी मूर्ति स्थापित कर गणेश पूजन उत्सव शनिवार से रहमगंज में भी पिछले साल की तरह इस साल भी मनाई जा रही है पिछले साल तक शहर के विभिन्न जगहों पर गणेश पूजन उत्सव का भव्य आयोजन होता था लेकिन इस बार कोरोनावायरस को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया गया है और ना ही किए जा रहे हैं सभी लोग पालन कर रहे हैं सरकार के नियमों का हर हाल में पालन हो रहा है। छोटे-छोटे बच्चों ने गणेश जी के जयकारे लगाए और उनसे कामना की के जल्द से जल्द कोरोनावायरस के प्रकोप से सभी को मुक्ति मिले सभी जगह सुख शांति और समृद्धि बनी रहे इस बीच जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह पुलिस के जवान भी उपलब्ध कराए गए थे जिसमें पूजा कर रहे जगह पर तैनाती की गई थी।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा