दरभंगा/बेनीपुर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर यादव ने की इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा कि चुनाव होना अब करीब-करीब तय माना जा रहा है और इसके लिए सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर चुनावी की तैयारी में जुट जाएं वर्तमान समय में गठबंधन का दौर चल रहा है इस गठबंधन के दौर में महागठबंधन के जो प्रत्याशी होंगे वही हमारे अधिकृत प्रत्याशी होंगे और हर हाल में बेनीपुर से एनडीए के सत्ता परिवर्तन का आगाज होना चाहिए और इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की आवश्यकता है । उन्होंने गठबंधन के 15 वर्षों के शासनकाल की विफलताओं को आम लोगों के सामने रखने की अपील करते हुए कहा कि आज जनता परिवर्तन चाहती है इसके लिए हम लोग एक सक्षम प्रहरी का काम करें । इस दौरान जिला महासचिव गुलाम हुसैन चीना ने कहा कि बिहार में नीतीश मोदी की सरकार से जनता ऊब चुकी है इसको आम लोगों की समस्या को दूर करने में यह सरकार विफल रही है । कोरोनाऔर बाढ़ जैसी आपदा में यह सरकार आम लोगों की परेशानी दूर करने में विफल रही इस बार इसकी जाना तय है और तेजस्वी के नेतृत्व में सर्व श्रेष्ठ विहार का कल्पना पूरा होगा । इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में राजद नेता विजय प्रकाश यादव , हरि प्रसाद यादब , यसमीन खातुन तनवीर हसन , संजीव कुमार , बैजू यादव , हीरा यादव , दिलीप यादव, , रामस्वरूप ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल थे।
गणपत मिश्रा, संवाददाता, दरभंगा