तरनतारन के गांव पूहला में सोमवार को मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर ने एएसआई को गोली मारकर जख्मी कर दिया। एएसआई मलकीत सिंह ने इसके बावजूद हिम्मत दिखाते हुए गैंगस्टर रछपाल सिंह को धर दबोचा। हालांकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। रछपाल की हत्या और तस्करी के मामलों में पांच जिलों की पुलिस को तलाश थी। रछपाल सिंह के आतंकवादी संगठनों के साथ भी संबंध होने का संदेह है। थाना भिखीविंड में तैनात ए.एस.आई. मलकीत सिंह पंजाब होम गार्ड के एक जवान सहित गांव पूहला में चोरी किए मोटरसाइकिल की खोज संबंधित सोमवार सुबह गए थे। जहां लौटने के समय एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक पुलिस पार्टी को देख भागने लगे तो पुलिस पार्टी ने बुलेट मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की जिस पर बुलेट सवार रछपाल सिंह उर्फ दोला निवासी भुच्चर कलां ने पुलिस पार्टी पर 5 राऊंड फायर किए और एक गोली मलकीत सिंह की दाहिनी टांग में लगी और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी होने के बावजूद ए.एस.आई. मलकीत सिंह ने पी.एच.जी. रंजीत सिंह की मदद से संदिग्ध को काबू करके रखा और उसके कब्जे से एक देसी सैमी ऑटोमैटिक पिस्तौल छीन ली। जबकि उसका साथी फरार हो गया। मौके पर पहुंचे थाना भिखीविंड के प्रभारी गुरचरन सिंह ने गैंगस्टर को एक पिस्तौल और बुलेट मोटरसाइकिल सहित काबू कर मामला दर्ज कर लिया है। घायल ए.एस.आई. को भिखीविंड के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
निखिल की रिपोर्ट.