आज का दिन राजनीतिक उथल-पुथल का दिन रहा, वैशाली से सांसद रहें रामा सिंह जिन्होंने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश पर बड़ा हमला बोला. कहा रघुवंश अब किसी काम के नहीं.उन्होंने कहा कि रघुवंश सिंह का राजद में क्या योगदान है मुझे भी पूरी जानकारी नहीं है.पार्टी किसी की जागीर नही किसी एक व्यक्ति से पार्टी नही चलती है .राजद में रह कर कभी रामविलास पासवान का विरोध किया तो महगठबंधन में रह कर नीतीश कुमार का.वे जब भी मुझसे चुनाव लड़े हार गए हैं.उन्होंने आगे कहा कि अब रघुवंश प्रसाद को नीतीश कुमार अच्छे लग रहे है.रामा सिंह ने कहा कि उनकी नाराज़गी मुझसे क्यों है मुझे नही पता लेकिन वो मुझसे कभी आगे नही निकल पाए.लगता है इसी बात की नाराज़गी है .रघुवंश सिंह कितना फ़ायदा राजद को दिला पाएँगे पता नही. विश्वास सत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत जल्दी पूर्व केंद्रीय मंत्री और मनरेगा के जनक रघुवंश प्रसाद सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या बीजेपी के साथ हो जाएंगे. इसे तो पॉलिटिकल हलकों में चर्चा है तेजस्वी यादव का सबको साथ लेकर चलने की क्षमता नहीं है. राजद वन मैन पावर की पार्टी है. लालू यादव के प्रिय मित्र रहे रघुवंश सिंह भी बहुत जल्द ही लालू परिवार को बाय बाय कर देंगे.
विकास कुमार सिंह की रिपोर्ट.