मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई इसको लेकर इन दिनों सीबीआई की टीम जांच कर रही है. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है. इस बीच ईडी को जांच में पता चला है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ड्रग्स लेती थी. साथ ही वो ड्रग्स माफिया के सम्पर्क में भी थी. कहा जा रहा है कि ईडी ने ये सारी जानकारियां सीबीाई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दी है. लेकिन रिया के वकील ने इन सारे आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि रिया ने कभी भी ड्रग्स नहीं लिया.रिया के वकील सतीश मानेशिंडे ने कहा है कि उन्हें जबरदस्ती फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘रिया ने अपने जीवन में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया है. जांच एजेंसिया चाहे तो उनका ब्लड टेस्ट करवा ले. रिया इसके लिए तैयार है.’ बता दे कि कि रिया से ईडी की टीम अब तक दो बार घंटों पूछताछ कर चुकी है. इसके अलावा उनके पिता और भाई से भी ईडी ने पूछताछ की है. सुशांत के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उनके अकाउंट से 15 करोड़ रुपये गैरकानूनी तरीके से ट्रांसफर कर लिए गए.रिया का ड्रग्स कनेक्शन, अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई कुछ खास डेटा पर ध्यान दे रही है और ये शुरुआती इनपुट सीबीआई और एनसीबी के साथ साझा किए गए हैं. हालांकि विस्तार से इसके बारे में नहीं बताया गया है. बता दें कि रिया से जल्द ही सीबीाई की टीम पूछताछ करने वाली है. फिलहाल सुशांत के केस में मौत के दिन फ्लैट में मौजूद चार लोगों से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है. हर किसी को दो से तीन बार सीबीआई पूछताछ हो गया हैं. बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट में मिला था. पिछले महीने पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.