बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको देखते हुए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। साथ ही नेताओं के दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया है। मंगलवार को सीवान के बीडीओ की पत्नी सैकड़ों समर्थकों के साथ लोजपा में शामिल हो गईं। लोजपा के विधायक एव संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता पटना कार्यालय मे दिलाई। कुमारी मनीषा सीवान जिले के बीडीओ की पत्नी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वे वहां से लोजपा की भावी उम्मीदवार हो सकती हैं। लोजपा विधायक राजू तिवारी ने कहा कि कुमारी मनीषा के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि मनीषा पहली बार राजनीति में आई हैं। युवा होने के नाते सामाजिक कार्यों में उनकी काफी दिलचस्पी रही है। राजू तिवारी ने बताया कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान युवाओं के दिल में बसते हैं। उनकी राजनीति और बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट के विजन को देखकर काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ रहे हैं। वहीं कुमारी मनीषा ने कहा कि मैं पार्टी को मजबूत करने को लेकर चिराग पासवान की तरफ से दिए निर्देशों का बखूबी पालन करूंगी। साथ ही बूथ लेवल पर काम करूंगी, उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एक युवा हैं और उनके विजन को देखकर मैंने लोजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। बता दें कि एनडीए की घटक दल लोजपा सीट के बंटवारे को लेकर गठबंधन से नाराज चल रही है।
निखिल की रिपोर्ट.