पंजाब मे कोरोना का मामला लगातार बढता जा रहा है। पंजाब के लुधियाना मे भी लगातार मामला बढता जा रहा है। राज्य सरकार कोरोना से बचाव के लिए कई पुख्ता इन्तजाम कर रही है। राज्य मे लॉक डाउन फिर से नए नियम के साथ लगया गया है। वही कोरोना महामारी लॉक-डाउन हो या फिर चाहे अनलॉक प्रक्रिया, पंजाब सरकार की तरफ से लगातार राशन वितरण करवाया जा रहा है। आज लुधियाना के गोविंदगढ़ हाथी कॉलोनी मे 101 पैकेट राशन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिशा निर्देश पर पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू और चेयरमैन मोहम्मद गुलाब के द्वारा राशन बांटने का प्रबंध गोविंदगढ़ हाथी कॉलोनी इलाके में साधु यादव के नेतृत्व में किया गया। इलाके मे जरुरतमन्द लोगो मे 101 पैकेट राशन बांटा गया। यह इलाका प्रवासी मजदूरो का है यहा ज्यादतर मजदूर परिवार का निवास है। साधू यादव ने जानकारी देते हुए बताया पंजाब के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री भारत भुषण आशू और चेयरमैन मोहम्मद गुलाब का आभारी हू जिन्होने इलाके मे राशन बाटने के लिए मुहैया करवाया है। इस मौके पर नरेन्द्र तिवारी, नवीन तिवारी, सन्तोष पांडेय, अनिल पांडेय, रत्नेश दुबे, रंजीत कुमार मौजूद रहे।
निखिल की रिपोर्ट.