विकास कुमार सिंह, सब एडिटर.
भागलपुर ट्रक ओनर एसोसिएशन के तत्वाधान में बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन राज्य कार्यकारिणी की एक अहम बैठक भागलपुर अवस्थित शकुंतला रेस्ट हाउस में आहूत की गई उक्त बैठक में राज्य कार्यकारिणी ने अपने 16 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार सरकार के दमनकारी मोटर विरोधी नीतियों के खिलाफ 14 सितंबर 2020 दिन सोमवार से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन चक्का जाम का ऐलान किया है 16 सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र राज्य सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री सहित पूरे प्रदेश के सभी संबंधित बड़े पदाधिकारियों को माननीय प्रदेश अध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में सौंपी जाएगी समय पूर्व अगर राज्य सरकार हमारे मांगों को नहीं मानती है तो 14 सितंबर 2020 से होने वाले चक्का जाम आंदोलन से उत्पन्न आम आवाम को होने वाले कठिनाइयों की सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह के द्वारा की गई संचालन प्रदेश सचिव संजीव कुमार सुमन के द्वारा किया गया उक्त बैठक मैं आगत अतिथियों का स्वागत स्थानीय जिला अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता दीप नारायण सिंह दीपक एवं धन्यवाद ज्ञापन बेगूसराय निवासी व प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य विनोद राय जी के द्वारा किया गया आहूत बैठक में भागलपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी ,पटना, भोजपुर ,सासाराम, जहानाबाद ,मधेपुरा, सहरसा ,कटिहार, खगरिया, बेगूसराय, शेखपुरा ,बांका, सहित राज्य के अन्य जिलों के जिला अध्यक्ष सहित सभी प्रदेश के पदाधिकारियों ने भाग लेकर चक्का जाम आंदोलन के समर्थन में अपने अपने भावनाओं को व्यक्त किया। धन्यवाद ।संजीव सुमन, प्रदेश सचिव, बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन।