आज दिनांक 28/08/ 2020 को 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान मे जवाहर नगर पीएमओ ऑफिस के सामने पार्क में वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह एवं श्री अनिल सिंह (ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) ने कुल 1001पौधे लगवाए जिसमें सागौन नीम, गुड़हल, पारिजात ,पीपल आदि थे । इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जवाहर नगर पीएमओ ऑफिस एवं आसपास के इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज किया गया एवं लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवचरण पाठक (भाजपा संसदीय कार्यालय के कार्यालय अध्यक्ष P.M.O) ने की । इस अवसर पर केंद्रित रिजर्व पुलिस के आधिकारी व जवानों तथा नगर निगम के अधिकारी रामेश्वरम दयाल,कृपा शंकर पान्डे,शिव सरण मौर्या
तथा समाज सेवी सुनिल धानुका,पंकज अग्रवाल,राकेश टंडन,राजेश खत्री,रितेश गुप्ता अमित कुमार एवं माली- संतोष,सरोज,अजीत,हरिनाथ कैलाश ने भाग लिया। मुख्य अतिथि महोदय ने इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक किया तथा उसको बचाने की अपील की साथ ही यह विश्वास दिलाया कि देश के किसी भी कोने में जरूरत पड़ी तो हम सदैव मदद के लिए तैयार हैं । सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी को पौधरोपण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
कन्ट्री इनसाइड न्यूज़ ”
वाराणसी कार्यालय से ।
वरिष्ठ पत्रकार
सिया राम मिश्र
प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ।