पालीगंज विधानसभा सीट जदयू के कोटे में जायेगी। जदयू के उच्चस्तरीय सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है। अभी एनडीए के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन जदयू की ओर से पालीगंज सीट पर अपना प्रत्याशी उतारने की पूरी तैयारी कर ली गयी है।इस सीट से अब तक भाजपा ही चुनाव लड़ती आयी है इसलिए इस हाई प्रोफाइल सीट पर बहुत से लोगों की नजर थी। पर अब पालीगंज की आनेवाली सियासी तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है और यह माना जा रहा है कि हाल ही में जदयू आये विधायक जयवर्द्धन यादव की यहां से उम्मीदवारी पक्की है। ये एनडीए के उम्मीदवार होंगे। एनडीए से इतर ज्यादा राजद खेमे बौखलाहट देखी जा रही है, सुनील सिपाही, दीनानाथ यादव दौर में बने हुए ,कांग्रेस के राकेश रंजन की भी चर्चा जोरों पर है पार्टी के कुछ नेता यहां भूमिहार को टिकट देने की भी वकालत कर रहे हैं ताकि बीजेपी जदयू के वोटों में सेंधमारी की जा सके हालांकि आपसी खींचतान में माले को भी यह सीट जा सकती देखना बड़ा दिलचस्प होगा की राजद द्वारा भूमि हारों को टिकट देने या माले को सीट जाने की स्थिति में यादव वोट किस करवट बैठता है.
कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.