कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 31 अगस्त को एक खास वीडियो जारी करने का ऐलान कर दिए हैं। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दे दी है कि यह वीडियो देश की अर्थव्यवस्था को लेकर है और यह मोदी सरकार की पोल का खुलासा करेगा।
बता दें कि राहुल गांधी ने इस बात की जानकारी अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर के दिया है। चलिए विस्तार से बताते हैं कि आखिर उन्होंने अपने ट्वीट पर क्या कुछ लिखा है –
“देखिए मेरी वीडियो श्रृंखला कि मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे नष्ट किया… मेरे सभी सोशल मीडिया चैनलों पर पहला वीडियो कल सुबह 10 बजे…”
गौरतलब है कि राहुल गांधी इससे पहले भी कई वीडियो को जारी कर चुके हैं। इस कोरोना काल के दौरान राहुल गांधी अपना वीडियो जारी कर लोगों तक अपनी बातें पहुंचा रहे हैं। वहीं, सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाते हुए वह आए दिन लोगों से रूबरू होते रहा करते हैं।
अपनी इस वीडियो सीरीज में राहुल गांधी अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से बात करते नज़र आते हैं और समस्याओं के समाधान पर मंथन भी करते हैं।
यही नहीं, राहुल गांधी ने 30 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर जमकर निशाना साधा और कहा कि – ‘जेईई-नीट की परीक्षा में बैठने वाले छात्र परीक्षा पर चर्चा करना चाहते हैं जबकि प्रधानमंत्री ‘खिलौने पर चर्चा’ कर रहे हैं…’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने खिलौनों को लेकर अपनी बात कही थी। उन्होंने कहा था – मैं मन की बात सुन रहे बच्चों के माता-पिता से क्षमा मांगता हूं क्योंकि हो सकता है, उन्हें अब ये मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद खिलौनों की नई-नई मांग सुनने को मिले… खिलौने जहां एक्टिविटी को बढ़ाने वाले होते हैं तो वहीं खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं…
इतज़ार 31 अगस्त की सुबह 10 बजे का है जब राहुल गांधी अपना खास वीडियो लोगों से साझा करेंगे और ना जाने मोदी सरकार का न सा पोल खोलेंगे।
प्रिया की रिपोर्ट.