भारतीय सेना ने चीन को करारा जवाब दिया है। बता दें कि 29-30 अगस्त की रात को चीनी सेना ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिसका जवाब भारतीय सेना ने ब्लैक टॉप पोस्ट पर कब्जा कर के लिया। यही नहीं, भारतीय सेना ने चीनी सेना के कैमरे सहित सर्विलांस उपकरणों को भी दूर फेंक डाला।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पैंगौंग झील के दक्षिणी किनारे पर स्थित ब्लैक टॉप पोस्ट पर अपना कैमरा और सर्विलांस सिस्टम लगाया हुआ था पर अब इस पोस्ट पर भारतीय सेना ने अपना कब्जा जमा लिया है और कैमरे व सर्विलांस उपकरण को उखाड़ फेंका है।
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्लैक टॉप पोस्ट पर कैमरा और सर्विलांस सिस्टम के लगे होने के बाद भी भारतीय सेना ने चीनी सेना को पीछे खदेड़ा और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस पोस्ट पर अपना कब्जा कर लिया है। भारतीय सेना ने ब्लैक टॉप पोस्ट से कैमरे और सर्विलांस सिस्टम को हटा दिया है।
बताते चलें कि यह पोस्ट एलएसी के इस तरफ भारतीय सीमा में आती है। चीन ने तो अपने सीमा निगरानी तंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए भारतीय सैनिकों की निगरानी करने के लिए कैमरे और सेंसर दोनों ही लगाए हुए थी। यही नहीं, ठाकुंग के पास की ऊंचाई के पास भी चीनी सेना, भारतीय सेना की ऊंचाई और उसकी आवाजाही पर कड़ी नजर रखा करती थी। इसी के साथ ऊंचाई पर कब्जा करने के चीनी इरादे को भांपते हुए पिछले हफ्ते ही भारतीय सेना के एक विशेष ऑपरेशन यूनिट और सिख लाइट इन्फैंट्री के कर्मियों समेत एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों को पहाड़ की ऊंचाई पर तैनात कर दिया गया था और यह खास यूनिट चीनियों द्वारा किसी भी हरकत का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है।
प्रिया की रिपोर्ट.