सुशांत सिंह राजपूत केस में पिछले चार दिनों से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है और इन 4 दिनों में रिया से करीब 35 घंटे सीबीआई ने सवाल-जवाब किए। वहीं, 1 सितंबर, 2020 को सीबीआई रिया के परिजनों से पूछताछ में जुटी है।
उधर 31 अगस्त, 2020 को रिया से 9 घंटे तक पूछताछ का सिलसिला चला जिसमें सीबीआई ने रिया से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कई सवाल पूछे और उनके सवाल के जवाब में रिया ने कहा कि उन्होंने कभी ड्रग्स लिया ही नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई के अधिकारियों से रिया ने साफ कहा कि – मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिए हैं… रिया ने तो यहां तक दावा कर दिया है सुशांत उनसे मिलने से पहले ही मरिजुआना स्मोक किया करते थे।
दूसरी ओर जब रिया से ड्रग्स चैट के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि वो सारी बातचीत उन्होंने नहीं की थी। गौरतलब है कि रिया गोवा के कारोबारी गौरव आर्या संग 2017 में हुई अपनी चैट को लेकर सीबीआई को अब तक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं हैं।
हालांकि रिया इस ड्रर्ग्स के घेरे में तब से आ गई जब से रिया और गौरव आर्या की चैट सामने आई। इस चैट में दोनों के बीच ड्रग्स को लेकर ही बातचीत हुई थी। वहीं, सीबीआई रिया के दावों की पड़ताल करने में जुट चुकी है। और तो और रिया के बयानों के दूसरे गवाह श्रुति मोदी, जया साहा से भी क्रॉस चेक किया जा रहा है।
सीबीआई के अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी इस ड्रग्स एंगल की जांच में ज़ोरो-शोरो से लग गई है। रिया और गौरव की पब्लिक हुई चैट में रिया चक्रवर्ती ने खुद गौरव से कहा कि उन्होंने एक बार MDMA ट्राई किया है। ऐसे में गौरव के वकील का कहना है कि उनके क्लाइंट निर्दोष हैं, सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। वकील ने तो यह तक साफ कह दिया कि गौरव आर्या और सुशांत सिंह राजपूत के बीत कोई कनेक्शन कभी रहा ही नहीं, हां रिया के साथ गौरव का 2017 में संपर्क हुआ था, लेकिन 2020 की किसी तरह की घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल ड्रग्स मामले को लेकर ईडी गौरव आर्या से दूसरे दिन की पूछताछ कर रही है।
प्रिया की रिपोर्ट.