26 सितंबर, 2020 बहुत खास दिन होने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि उच्च स्तरीय बैठक के लिए वैश्विक निकाय द्वारा जारी की गई वक्ताओं की तत्कालिक सूची में यह जानकारी सामने आ गई है।
वहीं, संयुक्त राष्ट्र के 75 साल के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि इस साल वार्षिक महासभा का सत्र ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो रहा है और देशों एवं सरकारों के प्रमुख कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी की वजह से शारीरिक तौर पर इस सभा में नहीं जुट पाएंगे। वैश्विक नेता सत्र के लिए पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो वक्तव्यों को सौंप दिए जाएंगे।
दूसरी ओर, संयुक्त राष्ट्र में महासभा एवं सम्मेलन प्रबंधन विभाग ने सभा के 75वें सत्र की आम चर्चा के लिए मंगलवार को वक्ताओं की तत्कालिक सूची स्थायी मिशनों को जारी कर दी गई है। दूसरी ओर, इस सूची के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी 26 सितंबर की सुबह आम चर्चा को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है कि सूची तत्कालिक है और दो और पुनरावृत्तियां होंगी क्योंकि अगले कुछ हफ्तों में आम चर्चा के लिए कार्यक्रम एवं वक्ता बदले जा सकते हैं। गौरतलब है कि आम बहस के लिए अंतिम वक्तव्य क्रम अलग हो सकता है।
सूत्रों से मिली सूची की जानकारी के अनुसार ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो पहले वक्ता होंगे और दूसरा वक्ता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हो सकते हैं। और तो और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों पहले दिन की डिजिटल चर्चा को संबोधित कर सकते हैं।
बताते चलें कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र का मेजबान देश है और इस साल ट्रंप एकमात्र वैश्विक नेता होंगे जो डिजिटल उच्च स्तरीय सभा को व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहकर संबोधित करेंगे।
प्रिया की रिपोर्ट.