पूर्वांचल के वरिष्ठ नेता और उद्यमी टीआर मिश्रा ने मजदूरों को हो रही परेशानियों के लिए 3 सितम्बर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बाते रखे टीआर मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते श्रमिक अपने गांव चले गए है। इससे यहां लुधियाना फ़ोकल प्वाइंट मे श्रमिकों की कमी है। सरकार लेबर को सुविधा दे और पुलिस सुरक्षा दे यहां रहने वाले श्रमिकों को परेशान ना करें ताकि औद्योगिक इकाइयों में लेबर की कमी दूर हो सके। फोकल प्वाइंट फेज 8 के इंडस्ट्रियल एरिया के मिश्रा ब्यालर कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि इलाके में लेबर से लूट की घटना बढ़ रही है और पुलिस लुटेरों को काबू करने की वजह से श्रमिकों को परेशान करती है। आय दिन मजदूरों से मारपीट फ़ोन छीनने घटना हो रही है जिसपर कोई कार्यवाही नहीं होता। मजदुर काम से छूटी करके घर के लिए निकलते है ऐसे में नशा सेवन वाले अँधेरे का फायदा उठा कर हमला कर देते है पैसे मोबाइल जैसी लूट की घटना को अंजाम देते है परन्तु पुलिस उनपर कोई सख्त कार्यवाही करते उल्टा मजदूरों को दिक्कतों सामना करना पड़ जाता है। इससे लेबर यहां से पलायन करने में जुट जाती है। श्री मिश्रा ने बताया अभी हम सभी अधिकारियो को इन बातो का शिकायत देंगे अगर कार्यवाही नहीं होता फिर प्रदर्शन होगा इसका जिम्मेदार पुलिस प्रसाशन होगा। मौके पर सुंदरलाल, कृष्णा लाल शर्मा, सितंबर सिंह, नरेश कुमार, मुन्ना कुमार आदि मौजूद रहे।
निखिल की रिपोर्ट.