लुधियाना चंडीगढ़ रोड से फोकल प्वाइंट की तरफ जाने वाली जीवन नगर सड़क का निर्माण कार्य उद्घाटन के 2 साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है। स्थानीय निवासी कई बार अफसरों को शिकायत कर चुके हैं। लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया गया। बुधवार को स्थानीय लोगों ने जीवन नगर रोड के निर्माण करवाने के लिए जमालपुर चौक भीख मांग ली और 2250 एकत्रित किए। बृहस्पतिवार के सुबह स्थानीय नेता जतिंदर गोरियान, अखिल भारतीय मजदूर कौंसिल के प्रधान कामरेड चितरंजन की मौजूदगी मे 2250 रुपया जो भिख मांग कर एकत्रित किया गया था। उस से रास्ते पर मलबा डलवा कर रास्ते को साफ किया गया। पंजाब सरकार के लिए यह एक चुनौती की तरह है। जिस इलाके की वजह से सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स मिलता है वहीं का रास्ता बनवाने में सरकार फेल हो गई है इस मौके पर जीवन नगर चौक के स्थानिय व्यापारी के साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता एव अखिल भारतीय मजदूर कौंसिल के युवा प्रधान राज सिंह राजपूत, टीम युवा से वीरेंद्र कश्यप और राजा कुमार मौजूद रहे।
निखिल की रिपोर्ट.