बिहार की राजधानी पटना में दंगा हुआ। बता दें कि जक्कनपुर पुलिस थाना सीमा के अंतर्गत 5 सितंबर, 2020 को एक शराब माफिया गिरोह के सदस्यों और पुलिस के बीच भारी मुठभेड़ हुई। इस घटना क दौरान पुलिस को 4 राउंड गोली भी चलानी पड़ गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्करों ने भी पलटवार किया है। खबरों के अनुसार मुठभेड़ में एक युवक के पेट में गोली लग गई है और पुलिस के साथ मारपीट भी जमकर हुई है क्योंकि पता यह चला है कि पुलिस की वर्दी तक फाड़ दी गई और साथ ही उनकी टोपी और बैच को भी गिरा दिया गया है।
गौरतलब है कि घटनास्थल से 2 खोखे की बरामदगी भी हुई हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित हो जाने पर पुलिस को मौके से पीछे हटना पड़ा।
क्या है मुठभेड़ का पूरा किस्सा –
पुलिस को क्षेत्र में शराब तस्करी होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ही वह मौके पर जा पहुंचे थे। इसी क्रम में जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करने की पूरी कोशिश की और उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई।
देखा जाए तो राजधानी पटना में इस तरह के मुठभेड़ और अपराधियों द्वारा फायरिंग करना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
प्रिया की रिपोर्ट.