उत्तरी कश्मीर में आतंक का माहौल हो गया है। बता दें कि कुपवाड़ा जिले के वारनो इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच काफी देर से मुठभेड़ चल जा रही है। यही नहीं, सेना की 28-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स), एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने में जुटी हुई है। वहीं, खबर तो यह भी मिल रही है कि इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की आशंका है।
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों को डाना बेहक के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी बस इसी के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था। और तो और इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी।
फिर इसके बाद सुरक्षाबलों ने इसका मोर्चा संभाला। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चली आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की आशंका पूरी जतायी जा रही है।
प्रिया की रिपोर्ट.