पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। आज शनिवार 5 सितंबर को पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन लुधियाना के पदाधिकारियों द्वारा पी.एन.बी. लुधियाना पूर्वी सर्किल, लुधियाना पश्चिमी सर्कल, एवं जोनल ऑफिस लुधियाना के परिसर में बैंक की नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। एसोसिएशन के पंजाब स्टेट के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार दंण्ड ने बताया की पी.एन.बी. के एमडी श्री एस. एस. मल्लिका अर्जुन राव द्वारा एकतरफा और गलत नीतियां शुरू की गई है। जिससे पंजाब नेशनल बैंक जो कि पहला स्वदेशी बैंक है। उसके ग्राहक बिजनेस और स्टाफ बहुत परेशान हो रहे हैं। इसके चलते पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को बहुत धक्का लगा और लग रहा है। उनहोंने बताया कि नई गलत नीतियों में है ,
(1) शाखा क्लाफिकेशन
(2) शाखा के स्टाफ को काम करना एवं स्टाफ अकांटिबिलिटी का उल्लंघन करना शामिल है।
श्री ढण्ड ने बताया कि अगर बैंक प्रबंधन ने अपने गलत नीतियों को नहीं बदला तो फेडरेशन अपने संघर्ष को और तेज करेगी। और आने वाले दिनों में सभी जोनल ऑफिस पर 15 सितंबर से 19 सितंबर तक धरना दिया जाएगा। और दिल्ली प्रमुख कार्यालय पर 22 सितंबर को धरना दिया जाएगा। उसके बाद 2 दिन की देशव्यापी हड़ताल की जाएगी। धरने में लुधियाना के शीर्ष नेता गण पुरुषोत्तम कुमार, वी. के. भाटिया, सुनील कुमार, रौशन लाल, कंवलजीत सिंह, निखिल कुमार, संजय गर्ग एवं श्री राज कुमार शामिल हुए।
प्रिया की रिपोर्ट.