पंजाब को उद्योग का भरमार माना जाता है। लुधियाना शहर जहा सभी प्रकार की इंडस्ट्रीज मौजूद है। लुधियाना फ़ोकल प्वाइंट फेज-7 मे सड़क की नरकीय हालात को लेकर पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन ने अधिकारीयों और ठेकेदार को जमकर लताड़ा। सड़क की दयनीय स्थिति की शिकायत पर चेयरमैन गुरप्रीत गोगी ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों और ठेकेदारों को तलब किया। मिश्रा बॉयलर में हुई मीटिंग में उद्यमियों ने कहा की सड़के सारी तोड़ दी गई और बनाई नहीं जा रही है। इससे काफी परेशानी होती है। गोगी ने कहा कि अधिकारी और ठेकेदार अलर्ट हो जाएं अगर दोबारा यहां से शिकायत आई तो अफसर बदलने के साथ ठेकेदार का काम बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान उद्यमियों के 5 सदस्य कमेटी बनाई गई। यह टीम रोड बनाने ठेकेदारों के काम सभी पर ध्यान रखेगी। टीम अपनी देखरेख में कामकाज को करवाएगी और कोई गडबडी पाए जाने पर काम को तुरंत रोकने का कम करेगी। इस दौरान टीआर मिश्रा, अश्वनी गोयल, ईश्वर सिंह, राजीव स्याल, अजय शर्मा, दीपक मौजूद रहे।
निखिल दुबे की रिपोर्ट.