सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड जो अब मर्डर का मामला नज़र आ रहा है… इस केस में सुशांत का हत्यारा कौन इसका पता भले अभी नहीं लग पाया है पर हां इस एक केस ने पूरे मुंबई का चिट्ठा खोलकर रख दिया है और यह चिट्ठा है ड्रग्स का। बता दें कि जैसे ही सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल आया उसके बाद से ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरी तरह से एक्शन में आ गया है।
5 सितंबर को पूरी छानबीन के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती व साथ ही सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया गया तो वहीं 6 सितंबर, 2020 को इन दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय भी मामले की जांच में ज़ोरो-शोरों से जुटा हुआ है।
इस समय सुशांत के करीबियों से भी पूछताछ चल रही है। इन सबके बीच 6 सितंबर, 2020 को एनसीबी की टीम रिया के घर जा पहुंची और उन्हें समन दे दिया। इसके बाद से अभिनेत्री एनसीबी दफ्तर में है और उनसे पूछताछ का सिलसिला जारी है।
उधर, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन को भी पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस आना पड़ा हैं।
बताते चलें कि दीपेश सावंत के वकील राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि – ‘बिना उसके परिवार को सूचित किए वो (दीपेश सावंत) चार सितंबर से एनसीबी की हिरासत में है। हालांकि, उसे 24 घंटे के अंदर ही अदालत में पेश किया जाना चाहिए था। फिलहाल हमने उनके खिलाफ 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखने को लेकर याचिका दायर कर दी है और कोर्ट ने एनसीबी से जवाब भी मांग डाला है।’
प्रिया की रिपोर्ट.