बिहार की राजधानी पटना में बीते 17 अगस्त को ऑटोमोबाइल कंपनी मे लूट मामले में पुलिस को एक अहम कामयाबी मिली है। पटना स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी मे लुट की सारी योजना और षड्यंत्र वही के कर्मीयो द्वारा बनाया गया था। जिसका खुलासा करते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लगभग 20 दिनों के अंदर ही पटना पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियो को पकड लिया गया है। SSP ने बताया चार अभियुक्त को लूटे गए रकम के साथ 281000 और दो देसी कट्टा जिंदा कारतूस बाइक और लोहे के रड के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। यह वारदात अगमकुआं थाना क्षेत्र के ऋषभ ऑटोमोबाइल्स में घटी थी। इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी दो थाना क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तीन अपराधी बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तो वही चौथा अपराधी कदम कुआं थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस इनके एक्सेस को खंगालने में लगी है। पुलिस के मुताबिक यह अपराधी काफी शातिर है और कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।