नीतीश की वर्चुअल रैली का पालीगंज में जबरदस्त असर, एनडीए कार्यकर्ता उत्साह में.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत वर्चुअल मीटिंग से आगामी विधान सभा चुनाव का एक तरह से शंखनाद कर दिया है।सूबे भर के जेडीयू कार्यकर्ताओं से मुखातिब नीतीश कुमार ने विकास कार्यों से जनता को अवगत कराने का मंत्र भी दिया। नीतीश कुमार की इस पहली वर्चुअल कार्यकर्ता मीटिंग का पालीगंज विधान सभा क्षेत्र में भी व्यापक असर पड़ा है। हर जगह शहरी व ग्रामीण इलाकों में सीएम की वर्चुअल मीटिंग ने जेडीयू कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। पालीगंज में आठ जगहों पर जदयू कार्यकर्ताओं के लिए स्थानीय विधायक जयवर्धन यादव की ओर से बड़ी बड़ी एलईडी टीवी लगवाई गई थी। आठ बड़े पॉइंट्स के अलावा भी दर्जनों जगह आम लोगों और सहयोगी कार्यकर्ताओं ने सीएम का भाषण सुना। भाजपा और अन्य दल के कार्यकर्ता भी जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रैली को देखते देखे गए और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत का संकल्प भी लिया। पूरे पालीगंज विधान सभा क्षेत्र में इस वर्चुअल मीटिंग को लेकर विधायक जयवर्द्धन यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकता बेहद उत्साहित थे। विधायक जयवर्द्धन यादव उर्फ बच्चा बाबू राजद छोड़ कर जदयू में हाल ही में शामिल हुए थे और पहली बार पार्टी के बड़े कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भागीदारी हुई। खुद विधायक कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सीएम के लाइव भाषण सुनते देखे गए।
पालीगंज एवं दुल्हिन बाज़ार में बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन पर जदयू की वर्चुअल रैली लाइव देखी गयी विधायक की ओर से सभी कार्यकर्ताओं में मास्क भी बांटे गए और सबसे कोरोनाकाल में सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की गई।
पालीगंज विधानसभा में आठ जगह पर रैली को सुनने की व्यवस्था की गई थी।रामलखन सिंह यादव कॉलेज रोड पर जदयू विधायक श्री जयवर्धन यादव के कार्यालय पर।फिर खिरिमोड़ गोवर्धन भगवान के पास।नरौली मठिया सामुदायिक भवन पर। इमामगंज में दुर्गा स्थान से पूरब मैदान में तथा अंकुरी रजबार टोला में।वहीं पालीगंज प्रखंड के अलावा दुल्हिन बाज़ार प्रखण्ड मेंपानी टंकी के पास सामुदायिक भवन में,लाला भदसारा सुनील मिश्रा के घर के पास तथा भरतपुरा बाज़ार पर शिव मंदिर के पास कार्यकर्ता समूह में सीएम के भाषण को सुनते रहे। सबने जयवर्धन बाबू के प्रयासों की सराहना भी की।
धर्मेंद्र की रिपोर्ट.