बिहार चुनाव जैसे-जैसे पास आती जा रही है वैसे-वैसे चुनावी गतिविधियां भी तेज हो रही हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव में बाजी मारने के लिए हर राजनीतिक दल अपनी रणनीति भी बनाने में जुट गया है।
इसी सिलसिले में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संसदीय दल की बैठक दिल्ली में आयोजित की गई और यहां पर पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान समेत कई अन्य नेताओं ने शिरकत की।
हालांकि इस खास बैठक के बाद लोजपा ने बताया कि – बैठक में यह चर्चा की गई कि 143 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची बनाई जाए और जल्द से जल्द केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजी जाए। यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि बिहार चुनाव के लिए गठबंधन के बारे में सभी निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे।
गौरतलब है कि बैठक के ठीक एक दिन पहले रविवार को ही लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री और जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार पर अपना निशाना साधा था। यही नहीं, चिराग ने अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय को लेकर किए गए नीतीश कुमार के फैसले को चुनावी स्टंट भी बताया था और उन्होंने यह भी कहा था कि मारे गए अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के लोगों के परिजन को सरकारी नौकरी देने का उनका फैसला केवल चुनाव संबंधी घोषणा है।
आगे-आगे देखते जाइए कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की शुरुआत होने से पहले पार्टी एक दूसरे का क्या-क्या पोल खोलती नज़र आती है और साथ ही जनता से क्या नए वादे करती है।
दूसरे तरफ जेडीयू ने साफ कहा की बीजेपी मेरा पार्टनर हैं, LJP नहीं.
प्रिया की रिपोर्ट