बिहार में विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं और उससे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को बड़ा सौगात भेंट कर दिया है। बता दें कि पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ (पीएमएमएसवाई) का शुभारंभ किया है, जिसके लिए 294.53 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है।
यही नहीं, किसानों के प्रत्यक्ष उपयोग के लिए एक समग्र नस्ल सुधार, बाजार और सूचना संबंधी ‘ई-गोपाला एप’ की भी शुरुआत उन्होंने कर दी है। इस खास योजना के उद्घाटन के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई नेता वहां मौजूद थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान राज्य के लोगों और योजना के लाभार्थियों के साथ चर्चाएं की और तो और इन योजनाओं के फायदे को भी गिनवाया। वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान पूर्णिया की एक महिला ने पीएम मोदी से कहा कि राज्य में शराबबंदी के बाद से उनके परिवार ने पशुओं को पालने का काम शुरू कर दिया है। इस पर पीएम ने साफ कहा कि हमारी सरकार भी आत्मनिर्भरता में महिलाओं को आगे बढ़ावा देने की दिशा में दिन रात काम कर रही है।
प्रिया की रिपोर्ट.