जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए राहत की खबर है… जी हां एक बड़ा आतंकी हमला टल गया है। दरअसल, कुपवाड़ा पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद संगठन के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक की बरामदगी हुई हैं। पुलिस की मानें तो उनके पास से नकद पैसे भी बरामद किए गए हैं।
इन दोनों आतंकियों की पहचान सोपोर निवासी वसीम इरशाद गबरू (23) और मेहराजुद्दीन वानी (21) के रूप में की गई है। गौरतलब है कि पुलिस ने एक विशेष इनपुट के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की है।
पुलिस के अनुसार उन्हें यह इनपुट मिला था कि सोपोर के रहने वाले दो आतंकी कुपवाड़ा आने वाले हैं। और कुपवाड़ा में यह दोनों ही आतंकी किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने वाले थे व साथ ही वो अपने संगठन के लिए कुछ युवाओं की भर्ती भी करने वाले थे।
कुपवाड़ा पुलिस और 47 आरआर की टीम को जैसे ही इस आतंकी हमले की भनक लगी थी उन्होंने सोपोर से कुपवाड़ा जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी थी और साथ ही जांच भी। बस इसी दौरान एक कार से जा रहे दोनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताते चलें कि उनके पास से एक एके-47 बंदूक, एक एके मैग, दो ग्रेनेड, 30 एके राउंड और सात लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि इस मामले में कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में इंडियन आर्म्स एक्ट और यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
प्रिया की रिपोर्ट.